रेलवे स्टेशन पर नौ दिन में पकड़े 11 सौ बेटिकट यात्री

  • सवा तीन लाख वसूले
  • प्लेटफॉर्म पर बिना उचित टिकट के पाए गए
  • होली पर रेल प्रशासन ने चलाया विशेष अभियान

जोधपुर,यदि आप अपने रिश्तेदार अथवा मित्र को छोड़ने या लेने के लिए रेलवे स्टेशन जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। प्लेटफॉर्म पर प्रवेश से पूर्व प्लेटफॉर्म टिकट अवश्य खरीद लें वरना आपको भरना पड़ सकता है भारी जुर्माना। जोधपुर रेल प्रशासन द्वारा होली पर चलाए गए विशेष अभियान के तहत ऐसे ग्यारह सौ लोगों को पकड़ कर उनसे सवा तीन लाख रुपये का जुर्माना वसूल किया गया जो प्लेटफॉर्म अथवा बिना वांछित टिकट के प्लेटफॉर्म पर पाए गए।

गौरतलब है कि रेलवे स्टेशन पर उन लोगों को प्रवेश के लिए प्लेटफॉर्म टिकट लेना अनिवार्य होता है जो यात्रा नहीं कर रहे हैं लेकिन इससे जुड़े कार्यों के लिए प्लेटफॉर्म पर जाते हैं। इसके लिए टिकट काउंटर से मात्र दस रुपए का प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना होता है जिससे एक व्यक्ति टिकट खरीद के समय से दो घंटों तक प्लेटफॉर्म पर रिश्तेदार को छोड़ने या लेने के कार्य का निष्पादन कर सकता है।

ये भी पढ़ें- रेलवे महाप्रबंधक ने किया भगत की कोठी डीजल शेड का निरीक्षण

जोधपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि डीआरएम पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में मंडल पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 1 से 9 मार्च तक जोधपुर रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा आवाजाही करने वाले ऐसे 1 हजार 97 लोगों को पकड़ा गया जिनके पास किसी तरह का उचित टिकट नहीं था और वह प्लेटफॉर्म गंदगी भी फैला रहे थे।

उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान 1 हजार 76 बिना टिकट यात्रियों से 55 हजार 110 रुपए किराया व दो लाख 69 हजार रुपए जुर्माना तथा गंदगी फैलाने वाले 21 यात्रियों से 2 हजार 400 रुपए जुर्माना वसूला गया जिससे रेलवे को 3 लाख 26 हजार 510 रुपए का उल्लेखनीय राजस्व प्राप्त हुआ।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews