जोधपुर, राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाइडलाइन की पालना करते हुए शास्त्रीनगर, ए सेक्टर स्थित सिगंणापुर शनिपीठ, शनिधाम भक्तों के लिए मंगलवार से खोला जाएगा। प्रातः 6:00 बजे मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए जाएंगे, सुबह 09.00 बजे से 108 हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ प्रारंभ होगा।

मंदिर में सामाजिक दूरी, कोरोना गाइड लाइंस की पालना के तहत भक्तों को दर्शन करवाए जाएंगे। भक्तों के लिए सुबह 6:00 से शाम 4:00 बजे तक दर्शन करने की व्यवस्था रहेगी इस दौरान मंदिर प्रबंधन द्वारा निगरानी व कोरोना गाइड लाइंस की पालना सुनिश्चित करवाई जाएगी। संध्या आरती मंदिर प्रबंधन व पुजारी करेंगे।

Buy Best deals everyday👆

इसी कड़ी में आज शनि धाम में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन महंत हेमंत बोहरा के सानिध्य में किया गया। पौधारोपण के अंतर्गत कदंब,कचनार, गुल्लर, चीकू, चंदन, नींबू, आम, लेमन ग्रास,अशोक, श्वेत अपराजिता सहित अन्य औषधीय पौधे लगाए गए।

शनिधाम पार्क में श्रमदान किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी नारायण राम, शनिधाम प्रवक्ता अशोक चौधरी, शंकर दुधवाल, गणपत सोलंकी, रामदयाल, मनीष कुमार सहित अन्य साथियों की भागीदारी उत्साह वर्धक रही।

>>> विधायक ने किया ब्लॉक कार्य व हॉल का लोकार्पण

Click image to Check details👆
Shop now.👆