नर्सिंग कॉलेज के कैंप में 100 यूनिट रक्तदान
नर्सिंग कॉलेज की स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर
जोधपुर(डीडीन्यूज),नर्सिंग कॉलेज के कैंप में 100 यूनिट रक्तदान।राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय के स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर सोमवार को रक्तदान महादान की उक्ति को चरितार्थ करते हुये ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें – मथुरादास माथुर अस्पताल में 10 ट्रॉली डोनेट
प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने बताया कि नर्सिंग महाविद्यालय के स्थापना दिवस के पूर्व दिवस पर 8 सितंबर को राजकीय नर्सिंग महाविद्यालय जोधपुर में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन किया गया जिसमें नर्सिंग महाविद्यालय परिवार की फेकल्टीज और नर्सिंग छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल,अन्नम्मा सूमोन,सुरेन्द्र चौधरी,अनिल,मीना सहित अन्य रक्त दाताओं ने लगभग 100 यूनिट ब्लड देकर पुनीत कार्य में अपनी भागीदारी निभाई।
ब्लड कैम्प में डॉ बीएस जोधा प्रिन्सिपल डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज,जीएनएम प्रशिक्षण केंद्र के प्रधानाचार्य विजय शर्मा, विभिन्न अस्पतालों के नर्सिंग अधिकारी और राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के संरक्षक पीयूष ज्ञानी,अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह मेड़तिया,जगदीश जाट,जितेन्द्र बङवाल,राजेश बिश्नोई सहित पदाधिकारियों ने रक्त दानदाताओं का उत्साहवर्धन किया।
कैम्प में चिकित्सा अधिकारी डॉ नीतीशा,लैब टेक्नीशियन जगदीश चौधरी के नेतृत्व मथुरा दास माथुर अस्पताल की टीम ने रक्त संग्रहण किया। प्रधानाचार्य मुकेश तेतरवाल ने सभी रक्त दाताओं का आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन के लिए 9414135588 पर स्पार्क कीजिए