श्याम बाबा की 100 मूर्तियां होंगी स्थापित 19 को होगा पूजन

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। श्याम बाबा की 100 मूर्तियां होंगी स्थापित 19 को होगा पूजन। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी सूर्य नगरी में रविवार 19 जनवरी को संस्थान का घर-घर श्याम हर घर श्याम अभियान के तहत श्याम बाबा की 100 मूर्तियां स्थापित की जाएंगी।19 जनवरी को गीता भवन में एक साथ 100 मूर्तियों की पूजा अर्चना करने के बाद मूर्तियां अलग-अलग मंदिरों सहित अन्य संस्थानों में स्थापित की जाएंगी।

इसे भी पढ़ें – सड़क सुरक्षा सप्ताह में माई भारत स्वयंसेवक कर रहे जागरूक

श्याम भक्ति सेवा संस्थान के सचिव राजकुमार रामचंदानी ने बताया कि अध्यक्ष मोनिका प्रजापत के नेतृत्व में श्याम भक्ति और सामाजिक सरोकारों को लगातार समर्पित श्याम भक्ति सेवा संस्थान ने खाटू वाले श्याम बाबा के अधिक से अधिक प्रचार के उद्देश्य से जोधपुर के विभिन्न मंदिरों सहित अन्य संस्थाओं में श्याम बाबा की 100 मूर्ति लगाने का संकल्प लिया था।

अध्यक्ष मोनिका प्रजापत ने बताया कि रविवार 19 जनवरी को प्रातः 9 बजे श्याम बाबा की 100 मूर्तियों का सामूहिक पूजन पंडित मांगीलाल दाधीच और अन्य पंडितों की टीम द्वारा विधिविधान और मंत्रोच्चारण के साथ कराया जाएगा। कार्यक्रम बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी,बड़ा रामद्वारा मुख्य गादीपति राम स्नेही सन्त रामप्रसाद, राजस्थान हाई कोर्ट न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग,गीता प्रचार मंडल के सचिव राजेश लोढ़ा और एनसीबी निदेशक घनश्याम सोनी के सानिध्य में होगा।पूजा अर्चना के बाद मूर्तियां मंदिरों के पुजारियों,ट्रस्टियों,समिति के पदाधिकारियों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों को सौंपी जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए गठित की गई आयोजन समिति के प्रयासों से इस आयोजन को मूर्त रूप दिया गया है,आयोजन समिति में राजकुमार रामचंदानी,जगदीश कुमार,कृष्णा गौड़,लक्की गोयल,हेमन्त लालवानी,रमेश खंडेलवाल,जीवन जाखड़, पुखराज जांगिड़,दिलीप मेहता, मोहित हेड़ा,जितेन्द्र राजपुरोहित, दीक्षित परिहार,निश्चल सोलंकी, राजेंद्र पुरोहित,कन्हैयालाल सबनानी,अनुपमा सांखला,नीतू कच्छवाहा, मंजू प्रजापति,बिंदु टाक, रश्मि जांगिड़,मोनिका टाक,नेहा असवानी, ललिता शर्मा,प्रदीप कुमार, मनीष गहलोत,नवीन भाटी, गौतम उपाध्याय,दीपक भूतड़ा और प्रतिभा केसवानी शामिल है।