मथुरादास माथुर अस्पताल में 10 ट्रॉली डोनेट
जोधपुर(डीडीन्यूज),मथुरादास माथुर अस्पताल में 10 ट्रॉली डोनेट।माथुरदास माथुर चिकित्सालय जोधपुर में अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित के मरीजों की प्रति सेवा से प्रभावित होकर सोमवार को सिंधी मुस्लिम समाज जोधपुर द्वारा मरीजों के लिए 10 ट्रॉली डोनेट की गयी, इस सराहनीय पहल से रोगियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं सुविधा का लाभ होगा। ऐसे सामाजिक योगदान से समाज में सेवाभाव और सहयोग की जागरूकता आएगी।
बालिका पर जानवर ने किया हमला चेहरे पर काटा
इस दौरान अधीक्षक डॉ विकास राजपुरोहित,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अरुण वैश्य डॉ देवेंद्र गोदारा,डॉ मोहनदान चारण,डॉ संदीप अरोडा, रविन्द्र गुप्ता,डोनेसन प्रेरक मोहमद फारुख् नर्सिंग अधिकारी,मनीष राजपुरोहित नर्सिंग अधिकारी, साजिद व अन्य स्टाफ मौजूद थे।