Doordrishti News Logo

स्टेशन पर कचरा फैलाने पर 50 यात्रियों से 10 हजार वसूले

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चलाए जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेलवे स्टेशन पर गंदगी फैलाते पाए जाने पर पचास यात्रियों से दस हजार रुपये का जुर्माना वसूल किया गया है।
डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि भारतीय रेलवे पर स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है ऐसे में रेलवे के साथ-साथ आम यात्रियों को भी स्वच्छता का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

स्वच्छता पखवाड़े के तहत रेलवे स्टेशन पर टिकट चेकिंग स्टाफ ने अब तक 50 यात्रियों को प्लेटफॉर्म और स्टेशन परिसर में कचरा फैलाते पकड़ा और उनसे नियमानुसार दस हजार रुपए जुर्माने के वसूल किए। यह अभियान निरन्तर जारी रखा जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: