नाकाबंदी में ब्रेजा कार से 1 क्विंटल 34 किलो अवैध डोडापोस्त बरामद
- चालक गाड़ी को घुमाकर भागने का प्रयास करने लगा
- पुलिस ने घेरा डाल कर पकड़ा
जोधपुर,नाकाबंदी में ब्रेजा कार से 1 क्विंटल 34 किलो अवैध डोडापोस्त बरामद। जिले की ग्रामीण पुलिस ने बिलाड़ा के पास में नाकाबंदी करते हुए एक ब्रेजा कार से 1 क्विटल 34 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करते हुए दो अभियुक्तों को पकड़ा है।
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करों की धरपकड़ करते हुए बिलाड़ा में नाकाबंदी में एक कार को पकड़ा गया। कार से 134 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद हुआ जो प्लास्टिक कट्टों में भरा हुआ था।
नाकाबन्दी के समय ब्रेजा कार की एस्कोर्ट कर रही एक स्वीफ्ट कार को रुकवाने का प्रयास किया गया तो एस्कोर्ट कार चालक ने कार को वापस खारिया मीठापुर की तरफ भगा दिया,इतने में सफेद रंग की ब्रेजा कार भी नाकाबन्दी स्थान पर आ गई, जिसको रुकने का इशारा किया तो ब्रेजा कार चालक ने भी गाड़ी को वापस खारिया मीठापुर की तरफ भगाने का प्रयास किया तब जिला विशेष टीम के चालक विरेन्द्र ने अपनी सूझबुझ से सिखलाए हुए तरीके से जिला विशेष टीम के वाहन बोलेरो से ब्रेजा कार को घेरकर काबू किया।
पढ़िए दर्दनाक हादसे की खबर-ट्राफिक लाइट बंद होने में पांच सैकण्ड थे,डंपर चालक ने गाड़ी भगाई बुजुर्ग की जिंदगी छीन ली
ब्रेजा कार चालक व साथी से उतर कर भागने लगे तो विशेष टीम एवं थाना बिलाड़ा के पुलिस जाब्ता ने घेरकर देकर दस्तयाब किया व नाम पता पूछा तो नाम भजनलाल पुत्र हड़मानराम निवासी धायलों की ढ़ाणी बिसलपुर व बीरबल पुत्र हप्पाराम निवासी बिसलपुर बताया गया। ब्रेजा कार में अवैध डोडा पोस्त होना बताया व एस्कोर्ट कर रही स्वीफ्ट कार में पिन्टु पुत्र हप्पाराम निवासी बिसलपुर व मनीष कावा निवासी पीथावास होना बताया। जिस पर ब्रेजा कार को चेक किया, 8 सफेद कटटो में 134.300 किलो अवैध डोडा पोस्त मिला जिसे जब्त कर उक्त दोनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। अवैध डोडा पोस्त खरीद फरोख्त के संबंध में अग्रिम अनुसधान किया जा रहा है।
पुलिस की टीम में शामिल
पुलिस की कार्रवाई में जिला विशेष टीम के एसआई लाखाराम,हैड कांस्टेबल श्रवण कुमार,चिमनाराम, भवानी चौधरी,कांस्टेबल मोहनराम, वीरेन्द्र चौधरी,मुकन सिंह,गोपालराम, पप्पूराम,सुरेश डूडी,पुलिस थाना बिलाड़ा थानाधिकारी पुलिस थाना बिलाड़ा नरेंद्र सिंह,एसआई महावीर प्रसाद,हैड कांस्टेबल गिरवरदान, कांस्टेबल लखपत,मनोज,हेमराज, दशरथ,बाबूलाल आदि शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews