संविदा पर नर्सिंग की नौकरी का झांसा देकर 1.51 लाख की ठगी

आकाशवाणी में एपीआरओ में वित्त विभाग कार्मिक पर आरोप

जोधपुर,संविदा पर नर्सिंग की नौकरी का झांसा देकर 1.51लाख की ठगी।नागौर पांचोड़ी स्थित बामणियावाला में रहने वाले एक युवक को आयुर्वेद विश्वविद्यालय में संविदा पर नर्सिंग कर्मी की नौकरी दिलाने के नाम पर 1.51 लाख की ठगी कर ली गई। आरोपी आकाशवाणी के एपीआरओ में वित्त विभाग में कार्यरत है,जो अब पीडि़त को धमका रहा है। इस बारे में पीडि़त की तरफ से मंडोर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ अब जांच आरंभ की है।

यह भी पढ़ें – गोदाम से लाखों का माल चुराने वाला पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

नागौर पांचोड़ी स्थित बामणनियाला हाल पहाडग़ंज द्वितीय में किराए पर रहने वाले योगेंद्र पचार पुत्र पुरखाराम जाट ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसकी तरड़ों की ढाणी कुड़छी नागौर निवासी प्रेम तरड़ से जान पहचान है। प्रेम तरड़ आकाशवाणी में एपीआरओ में वित्त विभाग में कार्यरत है। उसने सर्वपल्ली राधा कृष्णन आयुर्वेद विश्व विद्यालय में संविदा में नर्सिंग कर्मी की नौकरी लगवाने को कहा था। बदले में उसे 1 लाख 51 हजार 500 रुपए दिए गए थे। जो उसके खाते और अन्य मद से दिए गए। मगर न तो उसने नौकरी लगवाई और न ही रुपए वापस लौटाए। रुपयों का तकाजा किए जाने पर धमकी दे रही है। वह अपने पद का दुरूपयोग कर उसे धमका रहा है। मामले में अब मंडोर थाना पुलिस ने तफ्तीश आरंभ की है।