लड़की का एएनएम में एडमिशन के नाम पर ऐंठे 1.5 लाख
जोधपुर(डीडीन्यूज),लड़की का एएनएम में एडमिशन के नाम पर ऐंठे 1.5 लाख। शहर के बनाड़ स्थित सारण नगर सी रोड पर रहने वाली एक लडक़ी का एएनएम में दाखिला करवाने के नाम पर उसके पिता से एक व्यक्ति ने 1.5 लाख रुपए ऐंठ लिए। मगर उसकी लडक़ी का दाखिला नहीं हो पाया। जब वापिस रुपए मांगे गए तो वह टालमटोल जवाब देता रहा। इस पर पीडि़त की तरफ से अब बनाड़ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई है।
दो साल से युवती का देहशोषण फोटो वायरल करने की धमकी
बनाड़ पुलिस ने बताया कि मूलत: भावी बिलाड़ा हाल सारण नगर सी रोड बनाड़ निवासी शंकरलाल पुत्र मांगीलाल जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके एक परिचित भंवरलाल ने उसकी बेटी का एएनएम में दाखिला कराने का झांसा देकर 1 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए। मगर उसकी बच्ची का दाखिला नहीं करवा पाया। जब उससे रुपए वापिस मांगे तो वह टालमटोल करने लगा। बनाड़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।