सैन्यकर्मी के दस्तावेजों से उठाया 1.25 लाख का लोन,सैन्यकर्मी श्रीनगर में तैनात

  • फर्जीवाड़ा
  • एसबीआई से लोन का आवेदन करने लगा पता

जोधपुर, भारतीय सेना के एक जवान के दस्तावेजों का किसी शातिर ने दुरूपयोग करते उसके नाम से 1.25 लाख का लोन निजी बैंक से ले लिया। सैन्य कर्मी को हाल में एसबीआई से लोन की जरूरत महसूस हुई तो उसका सिविल रिकार्ड खराब आया। इस पर बाद में घटना का पता लगा। अब सैन्यकर्मी ने रातानाडा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी है। पुलिस शातिर का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

थानाधिकारी भारत रावत ने बताया कि उतरप्रदेश बलिया जिले के मेघमट निवासी मंजीत कुमार पुत्र राजदेव गिरी की तरफ से यह रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह भारतीय सेना में कार्यरत है और सिपाही पद पर है। वह जून 2020 में जोधपुर में भारतीय सेना में कार्यरत था और बाद में वह श्रीनगर चला गया। वर्तमान में वह श्रीनगर में लगा हुआ है।

थानाधिकारी रावत के अनुसार मंजीत कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि उसे एसबीआई से लोन की जरूरत होने पर आवेदन किया था। इस पर एसबीआई वालों ने उसका सिविल रिकॉर्ड खराब बताते हुए आवेदन का खारिज कर दिया। इस पर उसने पता किया तो मालूम हुआ कि उसके नाम से इंडसइंड बैंक के जरिए 1.25 लाख का लोन पहले से ही ले रखा है। जबकि उसने किसी प्रकार का कोई लोन भी नहीं लिया है। सैन्यकर्मी मंजीत कुमार के दस्तावेजों में हेरफेर कर किसी ने यह फर्जीवाड़ा करते हुए लोन उठा लिया। गत 11 फरवरी का बैंक से लोन लेना पता चला है। किसी शातिर ने फर्जी तरीके से उसके हस्ताक्षर करने के साथ माता का नाम भी गलत लिखा है। रातानाडा पुलिस ने अब धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करते हुए इसकी जांच आरंभ की है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews