सार्वजनिक स्थानों पर जुआ खेल रहे 23 गिरफ्तार,32 हजार बरामद

जोधपुर, कमिश्ररेट की महामंदिर और बासनी पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेल रहे 23 लोगों को गिरफ्तार कर इनके पास से तकरीबन 32 हजार रूपए बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाया गया। महामंदिर थाने के एएसआई बाबूराम ने रसाला रोड पर जुआ खेल रहे फारूख खां और विजय कुमार को पकड़ा और 5 हजार रूपए जब्त किए। इसी प्रकार थाने के ही एएसआई महेंद्र सिंह ने भदवासिया पुल के नीचे मोहम्मद फिरोज सहित छह अन्य को गिरफ्तार कर 9 हजार रूपए जब्त किए।

एएसआई चैनाराम ने भदवासिया पुल के नीचे इमरान सहित छह अन्य को पकड़ा। इनके पास से 9 हजार रूपए जब्त किए गए। जबकि एएसआई रूपाराम ने भदवासिया पुल के नीचे जुआ खेल रहे विरेंद्र सिंह और पांच अन्य को पकड़ 8850 रूपए जब्त किए। उधर बासनी पुलिस ने सरस्वती नगर मधुबन क्षेत्र में जुआ खेल रहे गोरधनसिंह को गिरफ्तार कर 890 रूपए बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम में केस बनाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews