विभिन्न स्थानों से गाड़ियां चोरी
जोधपुर,विभिन्न स्थानों से गाड़ियां चोरी।शहर में वाहन चोरों ने अलग अलग स्थानों से दो गाडिय़ों चुराई। इस संबंध में पुलिस में मामले दर्ज कराए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – नवम संभाग स्तरीय अमृता हाट का शुभारंभ
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि खेमे का कुआं पाल रोड निवासी धीरज सांखला पुत्र शंकर लाल सांखला की बाइक उसके घर के बाहर से चोरी हो गई।
इसी तरह कुड़ी भगतासनी थाने में दी रिपोर्ट में कृष्णा खेड़ा पटेलों का मौहल्ला सतलाना निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र हरि सिंह राजपुरोहित ने बताया कि वह नवदुर्गा कॉलोनी झालामंड क्षेत्र आया था। जहां से अज्ञात शख्स उसकी गाड़ी को चुरा ले गया।