• सरपंच, उपसरपंच व वार्ड पंच के रिक्त पदों के लिए 28 सितंबर को होगा मतदान
  • जोधपुर जिले में एक सरपंच, तीन उपसरपंच व 86 वार्ड पंचों के रिक्त पदों पर होगा चुनाव

जोधपुर, जिले में पंचायती राज संस्थाओं के रिक्त पदों के लिए 28 सितंबर को उपचुनाव होंगे। जिले में एक सरपंच, तीन उपसरपंच व 86 वार्ड पंच के रिक्त पदों पर होगा चुनाव राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है।

यह रहेगा उपचुनाव का कार्यक्रम

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 20 सितंबर को निर्वाचन की लोक सूचना जारी की जाएगी। 22 सितंबर को प्रातः 10 से सायं 4 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे। 23 सितंबर को दोपहर 3 बजे तक नाम वापसी व उसके तुरंत बाद चुनाव प्रतीकों का आवंटन व चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन होगा। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे मतदान होगा, मतदान के तुरंत बाद मतगणना होगी। उप सरपंच के चुनाव के लिए प्रातः 9 बजे से पूर्व बैठक का नोटिस प्रातः 10 बजे बैठक प्रारंभ, प्रातः 11 बजे नाम निर्देश पत्र प्रस्ताव की प्रस्तुति प्रातः 11ः30 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने व चुनाव चिन्हों का आवंटन व 12 बजे से 1 बजे तक चुनाव, उसके तुरंत बाद मतगणना होगी।

जिले में यहां होंगे उपचुनाव

जोधपुर जिले में पंचायत समिति भोपालगढ़ की ग्राम पंचायत छापला में सरपंच व मंगेरिया में उपसरपंच, पंचायत समिति ओसियां की ग्राम पंचायत विदाकोर में उपसरपंच, पंचायत समिति वामू की ग्राम पंचायत भालू रतनगढ़ में उपसरपंच का उपचुनाव होगा। जिले में 85 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच का उपचुनाव भी होगा। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति बिलाड़ा में 6 ग्राम पंचायतों, पंचायत समिति लूणी में 19, पंचायत समिति धवा में 4, पंचायत समिति देचू में 3 पंचायत समिति आउ में 5, पंचायत समिति सोहावट में 6, पंचायत समिति भोपालगढ़ में 4, पंचायत समिति बापिणी में 4, पंचायत समिति फलोदी में 1, पंचायत समिति ओसियां में 2, पंचायत समिति मंडोर में 3 पंचायत समिति केस में 4, शेरगढ़ में 3, तिवरी में 2, बावड़ी में 6, घंटियाली में 1, बाप में 1 सेखाला में 2 व पंचायत समिति बालेसर की 6 ग्राम पंचायतों में वार्ड पंच के रिक्त पदों पर उपचुनाव होंगे।

ये भी पढें – जेल से जमानत पर रिहा होते ही कर डाली चार जगह लूट

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews