Doordrishti News Logo

नाकाबंदी में पकड़ी कार, चरस और गांजे के साथ दो गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की मंडोर पुलिस ने देर रात कार को नाकाबंदी में पकड़ा। संदिग्ध लग रहे दो युवकों की तलाशी ली तब उनके पास से चरस और गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। प्रकरण में अब जांच मथानिया थानाधिकारी गौतम डोटासरा की तरफ से की जा रही है। थानाधिकारी सुरेशचंद सोनी ने बताया कि रात 11-12 बजे मंडोर पुलिस की तरफ से नाकाबंदी की गई। तब बेरीगंगा तिराहा के पास में एक कार को संदिग्ध मानकर रोका गया। कार में दो युवक सवार थे। उनकी तलाशी ली गई। तब एक युवक रावटी बालसमंद रोड निवासी गोरधन पुत्र सूरजमल सोनी के पास से 32 ग्राम चरस और पास में बैठे युवक भोपालगढ़ के भगनों की ढाणी हाल बीजेएस महामंदिर में किराए पर रहने वाले रामभरोसे उर्फ कालूराम पुत्र भगवानराम जाट के पास से 130 ग्राम गांजा मिला। इस पर दोनों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: