जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के पुनर्विकास का दूसरा चरण शुरू

  • पुराने द्वितीय प्रवेश द्वार की इमारत ध्वस्त
  • दूसरे द्वार पर भी प्रवेश और निकासी की होगी अलग-अलग व्यवस्था
  • सर्कुलेटिंग एरिया के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर मिलेगी गति

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),जोधपुर रेलवे स्टेशन के द्वितीय प्रवेश द्वार के पुनर्विकास का दूसरा चरण शुरू।उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे मेगा रिडेवलपमेंट कार्यों में एक और महत्वपूर्ण प्रगति दर्ज की गई है। स्टेशन के रातानाडा की ओर स्थित द्वितीय प्रवेश द्वार क्षेत्र में द्वितीय चरण के निर्माण कार्य औपचारिक रूप से प्रारंभ हो गए हैं। इस चरण में पुराने भवन को पूरी तरह ध्वस्त कर उसकी जगह नया, आधुनिक एवं विस्तारित निकास द्वार विकसित किया जा रहा है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि रेलवे स्टेशन के इस हिस्से की पुरानी संरचना को सुरक्षा मानकों और इंजीनियरिंग आवश्यकताओं के अनुसार हटाया गया है। ध्वस्तीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद नए निकास द्वार के निर्माण हेतु नींव भराई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। तकनीकी टीमों द्वारा लेवलिंग,सॉलिड बेस-फिलिंग और सब-ग्रेड कम्पैक्शन की प्रक्रिया तेजी से संपादित की जा रही है,जिससे आगामी आरसीसी फ्रेम वर्क के लिए मजबूत आधार तैयार हो सके।

पहले चरण की उपलब्धि
पुनर्विकास के पहले चरण के तहत नई प्रवेश बिल्डिंग का ढांचा तैयार किया जा चुका है इससे पूर्व,पहले चरण में द्वितीय प्रवेश द्वार पर नए प्रवेश भवन का समूचा ढांचागत निर्माण कार्य पूरा किया जा चुका है। यह भवन आधुनिक सुविधाओं, चौड़े सर्कुलेशन एरिया,उन्नत टिकिटिंग व्यवस्था तथा सुगम यात्री आवागमन को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

प्रवेश-निकास की अलग-अलग व्यवस्था से भीड़ प्रबंधन में बड़ा सुधार
नए मास्टर प्लान के अनुसार जोधपुर स्टेशन के इस हिस्से में यात्रियों के प्रवेश और निकास हेतु पृथक-पृथक मार्ग विकसित किए जा रहे हैं। और इसका उद्देश्य-
•भीड़ नियंत्रण को बेहतर करना
•पीक आवर्स में यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाना
•ट्रैफिक फ्लो को वन-वे सिस्टम के अनुरूप करना
•आपातकालीन स्थितियों में निर्बाध निकासी सुनिश्चित करना

यात्रियों हेतु विकसित की जा रही प्रमुख सुविधाएं
द्वितीय प्रवेश द्वार परिसर को भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निम्न सुविधाओं के साथ विकसित किया जा रहा है-
•विस्तृत सर्कुलेटिंग एरिया
•आधुनिक लाइटिंग एवं साइनज
•इलेक्ट्रिकल व्हीकल/ऑटो/टैक्सी पिक-अप एवं ड्रॉप जोन
•बैरियर-फ्री मूवमेंट हेतु रैम्प व सुगम मार्ग
•सीसीटीवी आधारित सुरक्षा व्यवस्था
•हरित लैंडस्केपिंग और बेहतर एस्थेटिक्स

चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ रहा पुनर्विकास कार्य
रेलवे प्रशासन के अनुसार अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत जोधपुर स्टेशन का संपूर्ण रिडेवलपमेंट कार्य विभिन्न चरणों में तेजी से आगे बढ़ रहा है। द्वितीय प्रवेश द्वार के साथ-साथ मुख्य स्टेशन भवन,प्लेटफॉर्म सुविधाएं, फुट-ओवर ब्रिज सुधार,लिफ्ट- एस्केलेटर व्यवस्था,यात्री प्रतीक्षालय तथा स्टेशन परिसर की समग्र यातायात व्यवस्था में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं।

अब आगे क्या?
मंडल प्रशासन ने कहा कि आगामी महीनों में द्वितीय प्रवेश क्षेत्र में आरसीसी संरचना,इंटरनल लेआउट, फिनिशिंग वर्क,ड्रेनेज सिस्टम और बाहरी सर्कुलेटिंग एरिया के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर गति दी जाएगी।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026