जोधपुर: एमडीएमएच में अंगदान जागरूकता संगोष्ठी आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),जोधपुर: एमडी एमएच में अंगदान जागरूकता संगोष्ठी आयोजित। भारत सरकार के दिशा निर्देश अनुसार जुलाई माह को अंगदान जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में शुक्रवार को मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रोमा ICU में अंगदान जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक एवं ट्रोमा ICU इंचार्ज डॉ विकास राजपुरोहित ने अंगदान का महत्व एवं अंगदान से जुड़े हुए मिथकों पर प्रकाश डाला।
डॉ विकास राजपुरोहित ने बताया कि अभी किडनी तथा लिवर अंगदान की आवश्यकता और उपलब्धता में भारी असंतुलन है, इसके अलावा हार्ट और लंग ट्रांसप्लांट तो सिर्फ ब्रेन डेड वयक्ति के दान किए अंगों से ही संभव है। अभी जोधपुर संभाग अंगदान के क्षेत्र में बहुत पिछड़ा हुआ है।
लंदन में आयोजित हुआ 12वां भारत गौरव अवार्ड समारोह
किडनी रोग विभागाध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने अंगदान से जुड़ी प्रक्रिया एवं स्टाफ़ के अंगदान के रोल के बारे में बताया। यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गॉर्डन चौधरी ने अंगदान से जुड़ी हुई क़ानूनी प्रक्रियाओं एवं मिथकों के बारे में जनता को जागरूक करने की आवश्यकता के बारे में बताया एवं अंगदान कमी के बारे में बात उजागर किया। कार्यक्रम के अंत में समापन एवं धन्यवाद संबोधन नेफ्रोलॉजी विभाग के डॉक्टर जगदीश चौधरी किया।