खेल दिवस पर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को

  • खेल भावना और फिट इंडिया का संदेश
  • केंद्रीय मंत्री शेखावत करेंगे उद्घाटन

जोधपुर(डीडीन्यूज),खेल दिवस पर सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को। युवाओं में खेल संस्कृति और नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने तथा फिट इंडिया का संदेश जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सांसद खेल महोत्सव का शुभारंभ शुक्रवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर किया जाएगा।

शाला क्रीड़ा संगम गौशाला मैदान में सांय 4.30 बजे आयोजित इस उद्घाटन समारोह में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। महोत्सव के उद्घाटन समारोह में जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ी एवं जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।

यह महोत्सव न केवल जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान का मंच बनेगा,बल्कि परंपरागत एवं सामुदायिक खेलों को बढ़ावा देने और सामाजिक एकजुटता को सुदृढ़ करने का भी माध्यम होगा।

तीन स्तरीय संरचना और प्रधानमंत्री का संबोधन
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि सांसद खेल महोत्सव का आयोजन तीन स्तरों गाँव,ब्लॉक/वार्ड और संसदीय क्षेत्र पर किया जाएगा। इसका समापन सभी संसदीय क्षेत्रों में एक साथ भव्य समारोह के रूप में होगा,जिसे प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से संबोधित करेंगे। महोत्सव का सॉफ्ट लॉन्च 29 अगस्त को होगा,जिसके बाद 21 सितम्बर से 25 दिसम्बर 2025 तक जिलेभर में प्रतियोगिताएँ आयोजित होंगी।

आयुर्वेद विश्वविद्यालय व शारदा विव.में एमओयू

खेलों की विविधता,सबकी भागीदारी
महोत्सव के अंतर्गत परंपरागत खेल खोखो,कबड्डी,गिल्ली-डंडा,रस्साकशी के साथ फिटनेस गतिविधि, योग,वेलनेस कैंप,वॉकथॉन और मनोरंजक खेलों का आयोजन किया जाएगा। इसमें सभी आयु वर्ग के प्रतिभागियों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी,जिनमें वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन भी शामिल होंगे।

समग्र तैयारी और व्यापक जनसहभागिता
मिश्रा ने बताया कि महोत्सव के सफल आयोजन के लिए जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं,जो समन्वय,मॉनिटरिंग और प्रगति की समयबद्ध रिपोर्टिंग सुनिश्चित करेंगे। प्रतिभागियों का पंजीयन और ट्रैकिंग केंद्रीकृत डैशबोर्ड के माध्यम से की जाएगी।

युवाओं और समुदाय की अधिकतम भागीदारी के लिए जिला खेल प्राधिकरण,शैक्षणिक संस्थान,पीई शिक्षक,डीवाईओएस और स्थानीय युवा क्लब के साथ ही साई एवं क्रीड़ा भारती सक्रिय भूमिका निभाएँगे। स्थानीय उद्योग,व्यापारी और सामाजिक संगठन भी सहयोग प्रदान करेंगे।

महोत्सव के विशेष आकर्षण
-विजेताओं को पुरस्कार,खेल उपकरण,छात्रवृत्ति और मीडिया एक्सपोज़र
-“Adopt an Athlete” योजना के अंतर्गत मार्गदर्शन
-NaMo Fit India Leaders के रूप में चयन और भविष्य के अवसर

युवाओं और समुदाय से आह्वान
जिले के युवाओं और समुदाय से सक्रिय रूप से भाग लेकर सांसद खेल महोत्सव को एक जनआंदोलन का स्वरूप देने तथा फिटनेस और खेल को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान किया है। महोत्सव में भाग लेने के लिए यहां https://sansadkhelmahotsav.in/ पर रजिस्ट्रेशन करें।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026