जोधपुर, शहर की खांडाफलसा एवं सदर कोतवाली पुलिस ने जुआरियों की धरपकड़ कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर 14 हजार से ज्यादा रूपए बरामद किए है।
खांडाफलसा थानाधिकारी दिनेश लखावत ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर रामेश्वर मंदिर के पीछे पांचवीं रोड पर दबिश दी गई। जहां पर तीन जुआरियों को जुआ खेलते पाया गया।

जिस पर पुलिस की टीम ने पांचवी रोड ईदगाह के पास रहने वाले मोहम्मद नयूम पुत्र हनीम, राजीव गांधी कॉलोनी निवासी शाहरूख पुत्र रफीक व प्रतापनगर थाना इलाके में बिजली घर के सामने रहने वाले मनोज पुत्र मोहनदास को गिरफ्तार किया। जिनके पास से जुए की राशि कुल 3655 रुपए भी बरामद की गई।

इसी तरह सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीश सोलंकी ने बताया कि घंटाघर स्थित एक कबाड़ में दबिश दी गई। जहां से नई सड़क़ निवासी रशीद पुत्र सफी मोहम्मद और मालियों की गली निवासी राजेश पुत्र सूरजसिंह को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से पुलिस की टीम ने 10430 रुपए बरामद किए।

>>> पुलिस और तस्करों में हवाई फायरिंग, 45 लाख का डोडापोस्त पकड़ा