उदयमंदिर जॉन के कुछ क्षेत्रों से कंटेनमेंट जोन हटाया

जोधपुर, जिला कलेक्टर एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह के निर्देशानुसार गुरूवार को जोन शास्त्रीनगर, परकोटा शहर एवं मसुरिया के कुछ क्षेत्रों में कन्टेनमेन्ट जोन घोषित किया है तथा उदयमंदिर जोन के कुछ क्षेत्रों में कन्टेनमेंट जोन हटाया गया है।

जोधपुर विकास प्राधिकरण की उपायुक्त उत्तर एवं जॉन शास्त्रीनगर की इन्सीडेन्ट कमाण्डर कंचन राठौड़ ने बताया कि क्षेत्र के जोनल, संबंधित चिकित्सा प्रभारी से प्राप्त प्रस्ताव एवं सहायक पुलिस आयुक्त एवं चिकित्सा प्रभारी से चर्चा एवं समीक्षा पश्चात ए-176, शास्त्रीनगर वार्ड नम्बर 51, 271, महादेव नगर, 45 खोडिया नगर वार्ड नम्बर 36, 7, गायत्री नगर, 113, सिंधी कोलोनी जलजोग चौराहा वार्ड नम्बर 52, 114 सिंधी कॅालोनी जलजोग चैराहा वार्ड नम्बर 52, एम डीएम कैम्पस गेट नम्बर 4 डॅाक्टर्स क्वार्टर वार्ड नम्बर 50, गली नम्बर 8, एम्स के सामने वार्ड नम्बर 37, 10 वीं सी रोड मोन्टे कारलो शो रूम वाली गली वार्ड नम्बर 52, 2169 डीएस रेल्वे कॅालोनी वार्ड नम्बर 49, 4 एफ/90 न्यू पॅावर हाउस वार्ड नम्बर 49 एवं 468 छठीं बी रोड होटल प्रतीक सरदारपुरा वार्ड नम्बर 53 को कंटेनमेन्ट घोषित किया है।

जोन परकोटा शहर के इन्सीडेंट कमाण्डर एवं प्रोटोकाल अधिकारी मंगलाराम पूनिया ने बताया कि जितेन्द्र का घर, रमेश कडेला के घर से रामचन्द्र कडेला के घर तक, घोड़ों का चौक मेघवालों का बास, जितेन्द्र, सुमन, अंजली का घर पड़ोस में नेमीचन्द के घर से राधेश्याम के घर तक, कटला बाजार कंसार स्ट्रीट, रोहित व्यास का घर पड़ोस में मोहन के घर से महेन्द्र प्रसाद शर्मा के घर तक, इन्द्र चौक, जालोरी गेट तथा मंजु कच्छवाहा का घर पड़ोस में मनोज कच्छवाहा के घर से रमजान खान के घर तक सुखानंद बगेगी, हैण्डपंप के पास, सुचिता, रमेश माहेश्वरी का घर पड़ोस में मूलचंद पुरोहित के घर से शेखर लुनिया के घर तक एसबीआई के सामने खाण्डा फलसा तथा निशांत व्यास का घर, पड़ोस में नवीन व्यास के घर से चन्द्र प्रकाश व्यास के घर तक तापी बावड़ी क्षेत्र को माइक्रो कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया है। जोन मसुरिया के इन्सीडेन्ट कमाण्डर एवं नगर निगम उतर के उपायुक्त रोहित कुमार ने बताया कि 12 सेक्टर मेन रोड पर मकान नम्बर 24/ए-1,34-1,37-2,39-1, 12 सेक्टर की अंदर की गली में मकान नम्बर 171-1, 172-2, 176-1, मकान नम्बर 12/14 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तथा मकान नम्बर 12/94 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित किया गया है।

यहां से हटाया माइक्रो-कन्टेनमेंट

उदयमंदिर के इन्सीडेन्ट कमाण्डर एवं जेडीए के उपायुक्त पूर्व अनिल कुमार पूनिया ने बताया कि चिराग सुराणा के घर के सामने, नेनी बाई मंदिर के पास, गोयल डेयरी, वार्ड नम्बर 44 तथा पंकज के घर के सामने, राम चौक, जालोरिया का बास, वार्ड संख्या 41 क्षेत्र को कंटेनमेंट क्षेत्र से हटाया गया है।

ये भी पढ़े :- मेडिकल ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री का महत्वपूर्ण निर्णय