youth-run-with-enthusiasm-in-chiranjeevi-marathon

चिरंजीवी मैराथन में युवाओं ने लगाई जोश की दौड़

  • चिरंजीवी का संदेश
  • महिला वर्ग ने सुमन व पुरुष वर्ग में हरिराम ने मारी बाजी

जोधपुर,मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से सोमवार को प्रात: 6.30 बजे एएनएमटीसी सेंटर उम्मेद अस्पताल से चिरंजीवी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। अतिरिक्त जिला कलेक्टर (शहर-प्रथम) रामचंद्र गरवा,उपखंड अधिकारी जोधपुर (दक्षिण) अपूर्वा परवाल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्र पुरोहित ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जितेन्द्र पुरोहित ने बताया कि जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देशन में आयोजित चिरंजीवी मैराथन में चिरंजीवी योजना का संदेश देने के लिए जोधपुर वासियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।

youth-run-with-enthusiasm-in-chiranjeevi-marathon

चिरंजीवी मैराथन उम्मेद अस्पताल सिवांची गेट से आरंभ होकर शनिचर थान,जालोरी गेट चौराहा,सोजती गेट, नई सडक़ चौराहा होते हुए चिरंजीवी मैराथन दौड़ उम्मेद स्टेडियम पर संपन्न हुई।मैराथन में विजेता प्रतिभागियों में महिला व पुरुष वर्ग में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे विजेताओं को क्रमशः 2100,1100 एवं 500 रुपए का चेक व स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया। महिला वर्ग में प्रथम सुमन सारण,द्वितीय पुष्पा व तृतीय भगवती रही। पुरुष वर्ग में हरिराम चौधरी प्रथम,स्वरूप सिंह द्वितीय एवं मगसिंह तृतीय स्थान पर रहे।

youth-run-with-enthusiasm-in-chiranjeevi-marathon

इस अवसर पर डीपीएम एनएचएम अमनदीप चौधरी, चिरंजीवी डीपीसी डॉ.अल्का राजपुरोहित,उत्तमचंद मेहता,सतीश राजपुरोहित,खाद्य सुरक्षा अधिकारी रजनीश शर्मा,अजू जैकब,आशा कोर्डिनेटर महावीर सिंह,जिला आईईसी समन्वयक मोहन मेहरिया, पीसीपीएनडी समन्वयक सरला दाधीच सहित स्वास्थ्य विभाग के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी- कर्मचारी ने व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews