युवाओं को फैशन टेक्नोलॉजी के हालात आगे ले जाने की जरूरत
निफ्ड का स्थापना दिवस
जोधपुर,युवाओं को फैशन टेक्नोलॉजी के हालात आगे ले जाने की जरूरत है। आज दुनिया में भारत के क्राफ्ट और प्रोडक्ट्स की खास मांग है। यह बात सरदार पटेल पुलिस विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आलोक त्रिपाठी ने राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) जोधपुर के 38वें फाउंडेशन डे पर आयोजित कार्यक्रम में कही।
संस्थान के निदेशक प्रोफेसर जीएसएस प्रसाद ने बताया कि यह संस्थान 1986 में एफ न्यूयार्क के सहयोग से शुरू हुआ था। आज विश्व में एनआईएफटी उच्च शिखर पर है। भारत सरकार का यह संस्थान अब डिजाइन,व्यवहार और तकनीक, फैशन शिक्षा,शोध और विकास,शिक्षा और परामर्श के क्षेत्रों में अहम रोल अदा करता है। संयुक्त निदेशक अनिल कुमार ने कहा कि निफ्ट जोधपुर की ओर से विभिन्न कलाकारों के प्रोत्साहन,कौशल विकास और क्षमताओं के निर्माण के लिए विनिर्माताओं की स्थापना की जा रही है। इस तरह निफ्ट लगातार मृत होती कला एवं शिल्प को बचाने के लिए भी प्रयासरत है।
ये भी पढ़ें- शराब कारोबारी के कई ठिकानों पर आयकर विभाग का सर्वे
कलाकारों का सम्मान
मोहम्मद तायेब खान,शिल्पगुरु शौकत अली, जाकिर हुसैन, विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त मोहनलाल गुर्जर, लालचंद छींपा, प्रिंस पांडे, सुनील सोनी, मोहम्मद सरफ, कुंजबिहारी सोनावा, सूरजनारायण सहित 33 आर्टिजेंस को स्मृति एवं मार्केटिंग द्वारा सम्मानित किया गया।
छात्रों को भी मिला सम्मान
फाउंडेशन डे के मौके पर विभिन्न प्रतियोगिता हुई। विजेता प्रथम को दो हजार, द्वितीय को एक हजार पांच सौ एवं तीसरा पुरस्कार पर एक हजार नगद का पुरस्कार दिया गया। इस तरह पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार आराध्या पांडे,दूसरा पुरस्कार सोनी वर्मा,तीसरा पुरस्कार विशाल विथोवा को,डिबेट प्रतियोगिता में प्रथम गति समाधान, दूसरा कंकना चटर्जी और तीसरा पुरस्कार वैशाली भानुशाली को मिला,रील्स मेकिंग में प्रथम श्रेया खंडेलवाल, दूसरा वेदांत शर्मा, कैलेंडर मेकिंग में प्रथम सोनी वर्मा, दूसरा अर्पित गुप्ता, शॉर्ट प्लेट्स में प्रथम दिया परिहार एवं समूह, दूसरा इशान एवं समूह और तीसरा ईशा शर्मा को दिया गया।
बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
इस अवसर पर सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन भी हुआ। जिसमे नटराज वंदना में चमत्कारिका दास ने, एकल गायन में सांडली ने,एकल नृत्य में सृजन जैन,कालबेलिया नृत्य में रिचा वर्मा,असम के बीहू नृत्य पर स्मित,तन्मय जैन एवं ग्रुप ने आकर्षण ने समा बांधा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews