जोधपुर, शहर के न्यू पावर हाऊस रोड स्थित सेक्टर 7 में रहने वाले एक युवक ने शनिवार की सुबह अपने घर में फंदा लगा लिया। घरवालों को पता लगने पर उसे फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर पहुंचे। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। कोविड रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शास्त्रीनगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर 7 न्यू पावर रोड इसाइयों का कब्रिस्तान निवासी 21 साल के साहिल वैल्स पुत्र जोर्डन वैल्स ने आज सुबह आठ बजे अपने घर में दुपट्टे से फंदा लगाया। घरवाले ऊपर कमरें में गए तब वह फंदे पर लटके होने की जानकारी मिली। तब तत्काल फंदा काटकर नीचे उतारा और एमडीएमएच लेकर गए। मगर कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण आरंभिक तौर पर पता नहीं चला है। वह मानसिक रूप से परेशान रहा होगा। रविवार को अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।