जोधपुर, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के रक्तदान महाअभियान के तहत गुरुवार को विहिप के नंदनवन प्रखंड द्वारा हाउसिंग बोर्ड के दशनाम भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर प्रमुख हिमांशु चांडक ने बताया कि बजरंग दल प्रान्त सह संयोजक विक्रम परिहार, महंत मुकेश गिरी व अमित सोनी ने भारत माता की पूजा कर शिविर का विधिवत शुभारंभ किया। विहिप जिला मंत्री रमेश झामनानी ने बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए क्षेत्र के युवाओं ने रक्तदान किया व कोरोना से रिकवर लोगों ने प्लाज़्मा के लिए भी अपना नाम व ब्लड ग्रुप लिखवाया ताकि जरूरत के समय प्लाज़्मा उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर विहिप के भवानी सोनी, दिव्यांश शर्मा, अलंकार जोशी, अंकित पुरोहित, नरेंद्र झूमर, पंकज सहित कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। क्षेत्रीय पार्षद महेश परिहार, सुमन सेन, बीजेपी नेता ललित पारवानी, गुलाब सुखनानी ने रक्तवीरों का हौसला बढ़ाया।

ये भी पढ़े :- आसाराम को झटका, जोधपुर एम्स में ही जारी रहेगा इलाज