जोधपुर, निकटवर्ती माणकलाव गांव में खेत से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
करवड़ पुलिस ने बताया कि माणकलाव निवासी मेघाराम पुत्र पन्नालाल माली ने रिपोर्ट दी। उसका भाई दीपाराम (30) माणकलाव में स्थित खेत में  काम कर रहा था। तब 11 केवी लाइन के पोल में प्रवाहित करंट की चपेट में आने से वह घायल हो गया। जिसको इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये भी पढ़े :- कोविड गाईड लाईन की शत प्रतिशत पालना सुनिश्चित करवाएं-प्रभारी सचिव