जोधपुर, शहर के प्रतापनगर स्थित अंबेडकर कॉलोनी क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। आत्महत्या का कारण सामने नही आया है। मगर बताया जाता है कि वह मानसिक तनाव में रहा होगा। प्रताप नगर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया। प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि अंबेडकर कॉलोनी में रहने वाले लाला उर्फ आसकरण पुत्र महेश की तरफ से मर्ग रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसके भाई ललित ने अपने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पुलिस वहां पहुंची और शव को कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस की तरफ से जांच की जा रही है। आत्महत्या का कारण सामने नही आया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews