दो सौ किलो पटाखों के साथ युवक को पकड़ा,गाड़ी भी जब्त
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो सौ किलो पटाखों के साथ युवक को पकड़ा, गाड़ी भी जब्त। कमिश्ररेट में पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में एक गाड़ी में भारी मात्रा में अवैध रूप से लादे पटाखे जब्त किए गए है। पुलिस ने गाड़ी से 2क्विटंल पटाखे जब्त कर गाड़ी चालक के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में केस बनाया है।
आरोपी डांगियावास थाने के सामने पकड़ा गया। वह इतनी मात्रा में पटाखे कहां से और किससे लाया इस बारे में अग्रिम जांच की जा रही है। कमिश्ररेट की डांगियावास पुलिस ने गुरूवार रात में नाकाबंदी की थी। तब थाने के सामने ही एक कार को रुकवाया गया। गाड़ी को चैक करने पर उसमें भारी मात्रा में पटाखे मिले।
शराब के नशे में गिरे युवक की मौत, फैक्ट्री में श्रमिक की मौत
प्लास्टिक कट्टों में लादे गए इन पटाखों का वजन करने पर यह 200.500 किलोग्राम मिले। इस पर गाड़ी सवार मालियों का उगना बास वार्ड नंबर 20 पीपाड़ शहर निवासी पप्पूराम पुत्र खींयाराम माली को पकड़ा और उसके खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में केस दर्ज कर लिया। थाने के हैडकांस्टेबल भागीरथ ने कार्रवाई को अंजाम दिया। अग्रिम जांच की जा रही है।
