अवैध टिकट बनाते युवक को पकड़ा, रेलवे का बुकिंग कर्मी फरार
जोधपुर, रेलवे सुरक्षा बल ने एक रेलकर्मी के सहयोग से अवैध टिकट बनाते युवक को पकड़ा है। उसे कोर्ट के आदेश पर जेल भिजवा दिया गया है। उसका सहयोगी रेलवे का बुकिंग कर्मी फरार हो गया है। उसकी तलाश की जा रही है। रेलवे सुरक्षा बल जोधपुर मण्डल द्वारा मण्डल सुरक्षा आयुक्त अनुराग मीना के निर्देशन में अवैध रूप से रेल टिकटों का कारोबार करने वालों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत अपराध शाखा प्रभारी कंवरलाल विश्नोई व उपनिरीक्षक मकराना सागरमल मय टीम द्वारा सांभर लेक रेलवे स्टेशन के आरक्षण केन्द्र पर तत्काल रेल टिकट बनाए जाने के समय चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति से बनाई गई टिकटों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम ललित कुमार बताया। उसके पास 3 तत्काल टिकट मिले जो आरक्षण विंडों से बनाये गए थे और उनकी कीमत 8 हजार 138 रुपए थी।
इसके अलावा उसके पास से एक आरक्षण मांग पत्र तथा 14 ई टिकट भी मिले जिनकी कीमत 12 हजार 168 थे। इसके अतिरिक्त साइबर सैल की मदद से उसके द्वारा खुद की 03 व्यक्तिगत यूजर आईडी से बनायी गई कुल 385 ई-टिकटों का विवरण भी मिला।
पूछताछ व जांच में उसके कुचामन सिटी रेलवे स्टेशन पर तैनात बुकिंग बाबू ओमप्रकाश कटारिया से संपर्क निकले। उसके व्हॉट्सएप में बाबूलाल से टिकटों का विवरण मिला। इस पर रेल टिकटों के अवैध व्यापार करने पर आरोपी ललित को गिरफ्तार किया गया। ओमप्रकाश कटारिया को नामजद कर उसकी तलाश की तो वह फरार हो गया।
>>> हाडीरानी बटालियन की कांस्टेबल से 40 हजार की ठगी