youth-arrested-with-pistol-magazine

युवक पिस्टलमय मैगजीन के साथ गिरफ्तार

किशोर ने वाटसअप स्टेट्स पर लगाई हथियार सहित फोटो

जोधपुर,युवक पिस्टलमय मैगजीन के साथ गिरफ्तार। शहर की बासनी पुलिस ने अवैध पिस्टलमय मैगजीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। एक बालक को भी संरक्षण में लिया गया है। उसने अपनी हथियार के साथ एक फोटो का स्टेटस पर लगाया। थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने बुधवार की रात में कृष्णा नगर सांगरिया निवासी सवाईराम पुत्र राजूराम बंजारा को बासनी सोनामुखी नगर सांगरिया में संदिग्ध घूमते पकड़ा।

ये भी पढ़ें- एम्स अस्पताल में फर्जी पुलिस वाला बनकर स्टाफ को तंग करने वाला गिरफ्तार

उसकी तलाशी लिए जाने पर पास में एक पिस्टलमय मैंगजीन बरामद की गई। एक किशोर को भी संरक्षण में लिया गया है। उसने अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर डाली थी। किशोर ने अपने वाटसएप स्टेट्स पर फोटो को डाला। तब पुलिस की साइबर टीम को पता लगने पर उसे संरक्षण में ले लिया गया। हथियार बरामदगी की कार्रवाई में एसआई रीना आदि शामिल थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews