अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार
जोधपुर(डीडीन्यूज),अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार।कमिश्ररेट की डांगियावास पुलिस ने अवैध देशी पिस्टल के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया।
मंडोर चामुण्डा मंदिर में फिर पथराव,असामाजिक तत्वों की कारस्तानी
डांगियावास पुलिस के अनुसार एएसआई जस्साराम 15 अगस्त को गश्त पर थे।तब खेड़ी सालवां निवासी दयालराम पुत्र ओमप्रकाश विश्रोई खातियासनी गांव में संदेह के आधार पर पकड़ा गया। उसकी तलाशी लिए जाने पर पास में देशी पिस्टल मय मैगजीन को जब्त किया गया। आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।