9 ग्राम एमडी पाउडर के साथ युवक गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने नहर चौराहा पाल रोड पर एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 ग्राम मेफेडान एमडी पाउडर को बरामद किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस बनाया गया है। अब उससे पूछताछ की जा रही है।

चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने बताया कि रात को थानाधिकारी जुल्फिकार अली की तरफ से गश्त की जा रही थी। तब नहर चौराहा पाल रोड पर एक संदिग्ध युवक नजर आने पर उसकी तलाशी ली गई। इस पर उसके पास से 9 ग्राम एमडी पाउडर मिला। इस पर शख्स बाड़मेर के शिव थानान्तर्गत गोलियाई कानासर गुजरों का बेरा निवासी वीरमाराम पुत्र राणाराम को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अब अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews