चोरी छुपे नकली पेट्रोल तैयार करते युवक गिरफ्तार
छह सौ लीटर तेल बरामद
जोधपुर,चोरी छुपे नकली पेट्रोल तैयार करते युवक गिरफ्तार।शहर के विवेक विहार थाना क्षेत्र सालावास स्टेशन- सालावास रोड पर पुलिस ने एक बाड़े पर रेड दी। यहां बाड़े में एक व्यक्ति नकली पेट्रोल डीजल तैयार कर रहा था। मौके से छह सौ लीटर तेल बरामद हुआ है। यह पेट्रोल एथेनॉल डालकर तैयार किया जाता था। पुलिस ने आरोपी को ईसी एक्ट में गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें – शराब ठेका से मारपीट कर 63 हजार व मोबाइल लूट के दो आरोपी गिरफ्तार
एसीपी बोरानाडा नरेंद्र सिंह देवड़ा ने बताया कि सालावास रेलवे स्टेशन- सालावास रोड पर एक बाड़े में नकली पेट्रोल डीजल बनाने की जानकारी मिली। इस पर विवेक विहार थानाधिकारी जितेंद्र सिंह राठौड़ के साथ मयजाब्ते के वहां पर रेड दी गई। बाड़े में मुकेश पुत्र छोटू राम मिला। वहां पर मौके से छह सौ लीटर अवैध पेट्रोल जो एथेनॉल डाल कर तैयार किया जाता है वह मिला। तीन ड्रमों में 200-200 लीटर पेट्रोल मिला। आरोपी इंद्रा कॉलोनी सालावास निवासी मुकेश पुत्र छोटूराम को गिरफ्तार कर लिया गया।