Doordrishti News Logo

सड़क हादसे में युवक और दो साल की मासूम की मौत,पांच अन्य घायल

  • परिवार की कार पलटी खाई
  • बाइक टकराई रेलिंग से

जोधपुर,कमिश्नरेट के जिला पूर्व एवं पश्चिम में हुए दो सड़क़ हादसे में युवक और दो साल की मासूम की मौत हो गई। युवक की बाइक दीवार से टकराने के बाद रेलिंग से जा भिड़ी थी। जबकि बच्ची की मौत कार पलटने से हुई थी। कार में बच्ची के मां पिता और बड़ा भाई साथ थे वे भी दुर्घटना में घायल हो गए।

महामंदिर थानाधिकारी हरीश चंद सोलंकी ने बताया कि आचार्यों का बास सिटी पुलिस निवासी भगवान दास आचार्य ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका भतीजा 22 साल का दीपक अपने दो दोस्तों सोनू व पवन के साथ दीपावाली की आधी रात में रोशनी देखने के लिए निकले थे। इनकी बाइक भदवासिया फ्लाई ओवर से निकल रही थी तब गाड़ी अनियंत्रित होकर दीवार से जा टकराई। इसके बाद बाइक रैलिंग से टकरा कर रूकी। बाइक चला रहे दीपक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पीछे बैठे सोनू व पवन घायल हो गए। दोनों को अस्पातल में इलाज चल रहा है।

दूसरी तरफ लूणी थानाधिकारी ईश्वरचंद पारिक ने बताया कि धुंधाड़ा गांव निवासी देवीचंद जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसमें बताया कि भरत जैन,पत्नी,दो साल की पुत्री पूर्वी एवं पांच बेटे के साथ में कार में सवार होकर जोधपुर से अपने गांव धुंधाड़ा की तरफ जा रहे थे। तब धुंधाड़ा- फींच गांव की रोड पर कार अचानक से अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। इससे चारों लोग घायल हो गए। उसकी दो साल की बेटी पूर्वी की अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। संभवत: कार के सामने कोई जानवर आ गया होगा। लूणी पुलिस की तरफ से इसमें अनुसंधान किया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews