जोधपुर, चांदपोल स्थित नरसिंह गढ़ व्यायामशाला में पर्यावरण रक्षा के लिए पर्यावरण संरक्षण समिती के तत्वाधान में युवा व मातृशक्ति ने रविवार को न्यू चांदपोल उपकेश्वर महादेव मंदिर स्थित नरसिंह गढ़ व्यायामशाला में 11 पौधे रोपे गए।

व्यायामशाला के संचालक शेखर व्यास ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को ध्यान में रखते रविवार को व्यायमशाला में पौधरोपण किया। पौधरोपण के तहत पीला कनेर, नीम, पारस, पीपल, बबूल, अशोक, पलाश के पौधे लगाए। चांदपोल पुरबियों की गली के युवाओं ने मिलकर भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए परिंडे लगाए और चुग्गो की व्यवस्था की।

युवा टीम पौधरोपण परिंडे

राहुल औझा ने बताया की यह युवा टीम आगमी दिनों में पौधे, परिडे और चुग्गा पानी का सेवा कार्य निरंतर जारी रखेगी। मानसून तक यह जिम्मेदारी भी संभालेंगें। इस टीम के साथियों को यह टास्क भी दिया गया है कि, शहर के जिन-जिन स्थानों पर पौधें, परिडे व चुग्गा पात्र लगाए हैं वहां उनकी देखभाल और पानी की व्यवस्था मानसून आने तक टीम के साथी व्यक़्तिगत रूप से करेंगें।

इस पुनित कार्य में हरीश औझा, अशोक सांखला, गणपत कल्ला, निहारिका, नन्दिता, रेखा पुरोहित, नमन व्यास, रोशन सांखला, शोर्य पारिक, कपिल औझा, सौरभ, पुलकित, हर्षवर्धन, राधे पुरोहित व अन्य सदस्य का सरहानीय योगदान रहा।

ये भी पढ़े – दीप प्रज्वलन की विशिष्ट परंपरा के साथ श्रीलंका स्काउट गाइड जंबूरी का हुआ शुभारंभ