• केंद्रीय मंत्री ने देखा 10-12 हजार में बनी गौरव गहलोत की ऑक्सीजन मशीन का डेमो
  • फाइनल प्रयोग सफल हुआ तो चिकित्सा केंद्रों पर लगेगी सूर्यनगरी के युवा की मशीन

जोधपुर, नवाचार में हमारे युवा पीछे नहीं हैं। कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी पड़ी तो सूर्यनगरी के गौरव गहलोत ने मात्र दस बारह हजार रुपए में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन को तैयार कर दिया, जबकि मार्केट में मिल रहे ऑक्सीजन कंसट्रेटर की कीमत 80 से 90 हजार रुपए तक है। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गौरव गहलोत से मुलाकात की और उसे प्रोत्साहित किया।

Young people who innovate will be encouraged- Shekhawat

गौरव ने अटल कम्युनिटी कोविड केयर सेंटर में केंद्रीय मंत्री शेखावत के समक्ष अपनी मशीन का डेमो दिया। शेखावत ने गौरव से कहा कि फाइनल शेप देकर कुछ मशीन बनाओ, प्रयोग सफल रहता है तो चिकित्सा केंद्रों में तुम्हारी मशीन उपलब्ध करा सकेंगे। इससे पहले इसका विशेषज्ञ संस्थान से परीक्षण कराया जाएगा।

शेखावत ने कहा कि यहां पर गौरव सहित अनेक युवा आपदा के समय में इनोवेटिव कार्य कर रहे हैं। ऐसे
जोधपुर ब्रांड को प्रोत्साहित किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप इंडिया, स्कील इंडिया और आत्मनिर्भर भारत के तहत भी युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

ये भी पढ़े :- देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की नई पहल, लगाया रक्तदान शिविर

शेखावत ने माहेश्वरी महासभा के राष्ट्रीय महासचिव संदीप काबरा, पूर्व उप महापौर देवेंद्र सालेचा, महापौर वनीता सेठ, उप महापौर किशन लड्ढा, उद्यमी एन के जैन समेत दूसरे उद्यमियों से गौरव जैसे युवाओं को प्रोत्साहित करने की अपील की। उन्होंने कहा कि आपदा के समय इस युवा ने अच्छा काम किया है। इसकी मदद करें, ताकि कम लागत में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बनाया जा सके।