सड़क हादसे में घायल युवक की मौत
जोधपुर,सड़क हादसे में घायल युवक की मौत। शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस थाना क्षेत्र वितराग सिटी के सामने कार चालक की लापरवाही से मोटर गैराज संचालक सडक़ हादसे में घायल हो गया। जिसकी गुरुवार को मथुरादास माथुर अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के चाचा की तरफ से इस बारे में कार चालक के खिलाफ चौहाबो थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।
यह भी पढ़ें – रेलकर्मियों ने रेलवे स्टेडियम पर किया योगाभ्यास
पुलिस ने बताया कि मूलत: फलोदी जिले के आउ स्थित गोरछिया का बेरा निवासी 20 वर्षीय विक्रम चौधरी पुत्र गोमदराम यहां वितराग सिटी के पास में अपनी गाडिय़ों का गैराज चलाता था। वह 18 जून की शाम को डालीबाई चौराहा किसी काम से गया था। काम निपटा कर बाइक से वापिस लौट रहा था तब वितराग सिटी के सामने पीछे से आई एक कार चालक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिस पर वह गाड़ी से उछल कर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एमडीएम अस्ताल मेें भर्ती करवाय गया। मगर उसकी गुरुवार को मौत हो गई। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने मृतक के चाचा अमराराम पुत्र मानाराम जाट की रिपोर्ट पर कार्रवाई कर शव परिजन को सौंपा।