युवक पर चाकू से हमला,कई घाव लगे

आपसी लेन देन का विवाद

जोधपुर(डीडीन्यूज),युवक पर चाकू से हमला,कई घाव लगे। शहर के प्रतापनगर स्थित सोमानी कॉलेज के पास में आपसी लेन देन विवाद के चलते एक युवक से मारपीट कर चाकू से हमला किया गया। चाकू के तीन चार घाव लगे है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। युवक के दो हजार रुपए भी छीन लिए गए। पीडि़त ने आरोपी को नामजद कर रिपोर्ट दी है।

दो घरों और कबाड़ गोदाम में चोरों ने लगाई सैंध

प्रतापनगर थानाधिकारी भवानी सिंह ने बताया कि गजानंद कॉलोनी सूंथला निवासी सूर्यदेव पुत्र प्रभुसिंह चारण का राहुल बागरी से पैसों को लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है। सूर्यदेव सोमानी कॉलेज के पास में आया था। तब राहुल बागरी ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की फिर चाकू से हमला कर दिया। जिससे उसके तीन चार घाव चाकू के लगे है। पैरों के आस पास यह घाव लगे है। राहुल बागरी उससे दो हजार रूपए भी छीन कर ले गया। पीडि़त का अस्पताल में उपचार जारी है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगा है, तलाश जारी है।