आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में किया योगाभ्यास

जोधपुर,आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में किया योगाभ्यास।चांदपोल में गोर मैदान में चल रहे महिला आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर के पांचवें दिन शुक्रवार को महिलाओं और बालिकाओं ने योग करके स्वस्थ और निरोग भारत का संदेश दिया।

यह भी पढ़ें – जोधपुर में मिर्ची बड़े की दुकान की तरह चलेगी सोलर की दुकाने- वाजपेई

शिविर संयोजक आरती श्रीमाली ने बताया कि शिविर में जोधपुर की जानी-मानी योग गुरु रेखा पंवार ने महिलाओं और बालिकाओ को योग का महत्व और उसे करने तरीकों से अवगत कराया। योग विशेषज्ञ रेखा पंवार ने प्रतिभागियों को योग आसन, अनुलोम विलोम,प्राणायाम और महत्वपूर्ण योग करवा कर प्रतिदिन अभ्यास की अपील की।

यह भी पढ़ें – ई मित्रों पर अनियमितता मिलने पर कार्यवाही

श्रीमाली ने बताया कि शिविर का आयोजन पुष्पा जांगीड,प्रीति गोयल और राजस्थान पुलिस के सानिध्य में किया जा रहा है जिसमे सुमन,अदिति जोशी,जितेंद्र गुर्जर,आदित्य जोशी, कानाराम सोढा,राजेन्द्र सोढी और नैनाराम बारुपाल इत्यादि का सहयोग मिल रहा है। शिविर का समापन 30 जून को होगा।