मानवता के लिये योग, तैयार है जोधपुरवासी
21जून को 19 स्थानों पर हजारों लोग करेंगे योग
जोधपुर, 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून की थीम है मानवता के लिये योग। पुरे विश्व के अनेक देशों में मनाये जाने वाले योग दिवस पर हमारे देश में कई विशेष आयोजन हो रहे है।
अपणायत की पहचान रखने वाले जोधपुर के सभी योग केंद्र, योग शिक्षक एवं अध्यात्मिक संगठन एकजुट होकर योग दिवस समारोह समिति के बैनर तले योग दिवस को उत्सव की भांति आयोजित कर रहे हैं।
जिनमें अखिल विश्व गायत्री परिवार, विवेकानंद केंद्र,आर्ट ऑफ लिविंग, हार्टफुलनेस,आरोग्य भारती,प्रजापिता ब्रह्माकुमारी,डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन,क्रीड़ा भारती, इस्कोन, पतंजलि,विद्या भारती, सन टू ह्युमन इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
मिडिया प्रभारी प्रियंका झाबक ने बताया की जोधपुर में 19 मुख्य स्थानों पर योग दिवस की तैयारियाँ चल रही हैं।
सम्राट अशोक उधान,पाल रोड नंदेश्वर पार्क,17 सेक्टर, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड बड़ा गणेश पार्क,16 सेक्टर,चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड काशी विश्वनाथ,5 सेक्टर,चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड चोधरी भवन,ज्वाला विहार सोमानी कॉलेज, प्रथम पुलिया गीता भवन, 5वी रोड गणगौर गार्डन, सरदारपुरा ई-सेक्टर पार्क,लायंस क्लब के सामने शास्त्री नगर गौर का मैदान, चांदपोल चैनपुरा स्टेडियम,मन्डोर मानसागर पार्क, महामंदिर मीरा गार्डन,पावटा गणेश मन्दिर पार्क, रातानाडा
वीर सावरकर पार्क,अभयगढ़ एयर फोर्स रेलवे स्टेडियम, रातानाडा विवेकानंद पार्क, सरस्वती नगर सेन्ट्रल पार्क, कुड़ी 2 सेक्टर कायलाना पिकनिक स्पॉट।
पूर्व तैयारी में निःशुल्क योग शिविरों का आयोजन किया गया। 20 जून को सभी स्थानों पर प्रोटोकॉल का पूर्वाभ्यास कराया जायेगा।
21 जून को 19 स्थानों पर प्रात: 6 बजे योग दिवस समारोह समिति जोधपुर के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थानों एवं अध्यात्मिक संगठनों, व्यापारिक प्रतिष्ठान,शैक्षणिक संस्थान और जोधपुर वासीयों का परिवार सहित स्वागत करने के लिये तैयार हैं। 21 जून को जोधपुर में हजारों की संख्या में लोग योग करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews