जोधपुर, ब्लड डोनर्स द्वारा कोरोना पीड़ित गंभीर मरीज़ों हेतु निरंतर प्लाज़्मा डोनेशन करवाया जा है।
जोधपुर ब्लड डोनर्स के विशाल हिंदुस्तानी ने बताया कि शहर को अलग-अलग टीम में बांटकर लीडर्स नियुक्त किए गए हैं जो कोरोना से रिकवर हुए मरीज़ों को प्रोत्साहित कर प्लाज़्मा डोनेशन करवा रहे हैं। कल समूह से जुड़े दिनेश कुमार, मनीष माथुर, उत्कर्ष माथुर, सूर्यपाल सिंह चारण, सुनील कुमार, शैलेन्द्र ठाकुर, आशीष गुलेच्छा ने पारस ब्लड बैंक एवं विजय खजवानियां तथा जितेन्द्र खजवानियां ने एमडीएम ब्लड बैंक में प्लाज़्मा डोनेट किया।

Yesterday 9 and 6 heroes donated plasma today

इसी प्रकार आज रक्तदाताओं सुमित भंडारी, वरुण, अंकित मालानी, विनोद, हितेश ग्रोवर, अमित पंवार ने ज़रूरत मंद कोविड मरीज़ों के लिए पारस ब्लड बैंक में प्लाज़्मा डोनेट किया। समूह के विजय वर्मा, विनोद आचार्य, देव जंसारी, देवेन्द्र पुरोहित, प्रवीण गौड़, अनिल कोठारी, नरेन्द्र राठौड़, प्रकाश चौधरी, नवनीत बोहरा ने अग्रणी भूमिका निभाई।

ये भी पढ़े :- केमिकल प्लांट में देर रात लगी भीषण आग