जोधपुर, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के निवारणार्थ एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में घर-घर गायत्री यज्ञ का आयोजन हुआ। यह आयोजन बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विश्व के 200 से अधिक देशों में 50 लाख से अधिक घरों में एक साथ सम्पन्न हुआ। इसी कड़ी में पंडित रामेश्वरलाल हर्षवाल ने अपने परिजनों सहित सामुहिक यज्ञ किया।

Yagna organized for the liberation of Corona

गायत्री परिवार ने सभी आत्मीय परिजनों से इस विपरीत परिस्थिति में सबको संयम के साथ इस महामारी का डटकर मुकाबला करने, अपने खानपान व जीवन शैली को व्यवस्थित करने, अपनी साधना को बढ़ाते हुए कम से कम एक माला जाप गायत्री मंत्र का व एक माला जाप महामृत्युंजय मंत्र का अवश्य करने तथा दैनिक जीवन में हवन व अग्निहोत्र का क्रम अपनाते रहने का निवेदन किया।

ये भी पढ़े :- पुण्यतिथि पर पूर्व प्रधान मंत्री नेहरू की प्रतिमा का किया अभिषेक