यादव समाज का स्नेह मिलन समारोह रविवार को

  • मनोरंजनात्मक गेम होंगे
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा
  • समाज के लोगों को दी जाएगी सीपीआर ट्रेंनिंग
  • कार्यक्रम में सीपीआर विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र तातेड़ द्वारा सीपीआर ट्रेंनिंग दी जाएगी

जोधपुर(डीडीन्यूज),यादव समाज का स्नेह मिलन समारोह रविवार को। यादव समाज जोधपुर की शुक्रवार को आयोजित मीटिंग में रविवार को होने वाले स्नेह मिलन समारोह की प्लानिंग की गई। समाज अध्यक्ष जगदीश यादव ने बताया कि गांधी शांति प्रतिष्ठान में सायं चार बजे आयोजित होने वाले स्नेह मिलन में बच्चों एवं महिलाओं को प्राथमिकता में रखते हुए खेल तथा मनोरंजन गतिविधियों के अंतर्गत आंख पर पट्टी बांधकर मटकी फोड़ना, म्यूजिकल चेयर,तंबोला गेम, रंगोली प्रतियोगिता,चम्मच लेमन प्रतियोगिता,शंख बजाना,बैलून प्रतियोगिता,आशु भाषण आदि मनोरंजन तथा खेल प्रतियोगिता होगी।

इसे भी पढ़ें – बाड़मेर की हावड़ा तक इलेक्ट्रिक ट्रेन से सीधी कनेक्टिविटी आज से

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक गतिविधियों में राजस्थान,हरियाणा, उत्तर प्रदेश तथा बिहार के लोक गायन तथा लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिताओं का संचालन राजकुमार यादव,चेतन यादव, रामराज यादव,अजय शंकर यादव, ओम प्रकाश यादव द्वारा किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समन्वय तथा संचालन चेतन यादव,हर्ष यादव,दिनेश यादव तथा संतोष यादव द्वारा किया जाएगा। समारोह में पुरानी कार्यकारिणी की विदाई तथा नई कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण होगा।

उन्होंने बताया कि आजकल देखने में आ रहा है कि लोग एक झटके में मौत की आगोश में जा रहे हैं जो हार्ट अटैक नहीं कार्डिक अरेस्ट की वजह से हो रहा है जिसे एक-दो मिनिट में सीपीआर देकर बचाया जा सकता है। कार्यक्रम में सीपीआर विशेषज्ञ डॉ राजेंद्र तातेड़ द्वारा सीपीआर ट्रेंनिंग दी जाएगी।

बैठक में अध्यक्ष जगदीश यादव,महासचिव राजकुमार यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय शंकर यादव सहित संरक्षक शैलेश यादव, रामराज यादव,कृष्ण कुमार यादव, गजेंद्र सिंह यादव,हर्ष राज यादव,डॉ नरेंद्र यादव,ओम प्रकाश यादव, भगवती प्रसाद यादव तथा दिनेश यादव उपस्थित थे।

आप अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।