एमडीएम अस्पताल में महिला दिवस पर कार्यशाला का आयोजन

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडीएम अस्पताल में महिला दिवस पर कार्यशाला का आयोजन।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर मथुरादास माथुर अस्पताल में पूरे उमंग और उल्लास से महिला दिवस मनाया गया, अस्पताल के महिला डॉक्टर्स और नर्सिंग ऑफिसर,पैरामेडिकल स्टाफ ने महिला सशक्तिकरण लेंगिक समानता और कार्यस्थल पर उत्पीड़न विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इसे भी पढ़ें – एमडीएम तथा एमजीएच अस्पताल में यूनिटों का पुनर्गठन

इस का उद्देश्य मात्र अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का ही नहीं है,समाज को एक नई दिशा प्रदान करने के लिए भी किया गया है।
इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मुक्ता पारीक इंस्पेक्टर जीआरपी जोधपुर, प्रोफ़ेसर डॉक्टर आशा परमार प्रिंसिपल गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज झालामंड एवं वरिष्ठ राजयोगिनी शीलदीदी ब्रह्मा कुमारी फ़ाउंडेशन रही।

मुक्ता पारीक ने अपने जीवन के अनुभवों को साझा किया एवं पुलिस एवं डॉक्टर्स का समाज के प्रति योगदान के महत्व को बताया डॉक्टर आशा परमार ने कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न,महिला सशक्तीकरण एवं जेंडर संवेदनशीलता पर अपने विचार व्यक्त किए एवं शी बॉक्स ऐप की जानकारी प्रदान की राजयोगिनी शील दीदी ने मन मस्तिष्क और शरीर के संतुलन पर बल दिया और कहा कि महिलाएँ एक अपार शक्ति के साथ है जिन्हे अपनी ऊर्जा का भरपूर इस्तेमाल करना चाहिए एमडीएम के सुप्रीडेंटन डॉ विकास राजपुरोहित की अध्यक्षता में डॉ. भारती सोलंकी डॉ कीर्ति राना, कंचन रावल नर्सिंग सुपरटेण्ड, सुनीता,डिंपल नर्सिंगऑफिसर आदि उपस्थित थे। संचालन बीके मीनू ने किया। डॉ.पुष्पा परमार और डॉ स्मिता जैमन ने धन्यवाद ज्ञापित किया।