सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित
जोधपुर(डीडीन्यूज),सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला आयोजित। महिलाओं को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के उद्देशय से डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में सुरक्षित सड़क सुरक्षा मार्ग ‘सुसमा’अभियान पर कार्यशाला का आयोजन अधिशाषी अभियंता प्रिया कवारिया एवं उनकी टीम द्वारा संपादित किया गया।
यह अभियान महिलाओं द्वारा महिलायों के लिए पॉवर पाईन्ट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से सड़क सुरक्षा के नियमों,यातायात संकेतों एवं जिम्मेदार वाहन संचालन के बारे में जागरूक करने हेतु आयोजित किया गया। उन्होने महिलाओं को विशेष सड़क सुरक्षा का प्रशिक्षण भी प्रदान किया और लक्ष्य देकर ‘सडक सुरक्षा,जीवन रक्षा का नारा अनुसरण करने की प्रेरणा दी।
जोधपुर: बीए की परीक्षा में डमी को बैठाकर नकल करवाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण विभाग जोधपुर के सहायक अभियंता मंजु विश्नोई,सीमा चौधरी एवं पिन्टु विश्नोई एवं कॉलेज से व आचार्य पीएसएम विभाग डॉ. रीतामीणा आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, डॉ.सुषमा कटारिया आचार्य पीएस एम विभाग,डॉ सावित्री शर्मा एवं महिला स्टाफ एवं विद्यार्थी मौजुद थे। अंत में अतिथियों व सदस्यों का धन्यवाद व आभार व.आचार्य डॉ रीता मीणा ने प्रकट किया।
