प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन विथ डिसेबिलिटी विषयक कार्यशाला रविवार को
जोधपुर,प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन विथ डिसेबिलिटी विषयक कार्यशाला रविवार को। राजस्थान हाईकोर्ट, किशोर न्याय समिति व पोक्सो कमेटी के तत्वावधान रविवार को एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। किशोर न्याय अधिनियम 2015 के परिपेक्ष में देखभाल एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों एवं विधि के साथ संघर्षरत बच्चों में विशेष योग्य बच्चों के विषय में एक कार्यशाला संवाद का आयोजन रविवार को राजस्थान न्यायिक अकादमी जोधपुर में आयोजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – मकराना-फुलेरा के बीच 110 किमी की स्पीड से सफल रन ट्रायल
कार्यशाला के मुख्य अतिथि न्यायाधीश चंद्रशेखर होंगे। अध्यक्षता न्यायाधीश डॉ.पुष्पेंद्र सिंह भाटी करेंगे। कार्यक्रम में राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति के अध्यक्ष न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, न्यायाधीश इंद्रजीत सिंह,पोक्सो कमेटी अध्यक्ष न्यायाधीश रेखा बोराणा, न्यायाधीश शुभा मेहता, राजस्थान सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका, यूनिसेफ के फील्ड ऑफिस चीफ ऋषभ हेमानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं रिसोर्स पर्सन कार्यशाला को संबोधित करेंगे।
राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति नोडल ऑफिसर अमित कुमार गोयल ने बताया कि राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति सुप्रीम कोर्ट के निर्देशन पर हर वर्ष बाल संरक्षण पर कार्यशाला आयोजित करती है। इस वर्ष कार्यशाला की थीम प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन विथ डिसेबिलिटी है। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ प्रतिभागियों के साथ संवाद करेंगे। साथ ही कार्यशाला में राजस्थान उच्च न्यायालय किशोर न्याय समिति का लोगो एवं वेब पेज भी लॉन्च किया जाएगा।