Doordrishti News Logo

छत से गिरे श्रमिक की अस्पताल में मौत

जोधपुर,छत से गिरे श्रमिक की अस्पताल में मौत। शहर के निकट बोरानाडा क्षेत्र में एक फैक्ट्री की छत से गिरने पर श्रमिक घायल हो गया। जिस पर उसे उपचार के लिए एमडी एम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी उपचार के बीच मौत हो गई। चचेरे भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

यह भी पढ़ें – निजी अस्पताल के नर्सिंगकर्मी की संदिग्ध हालात में मौत,बंद कार में मिला शव

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मूलत: बिहार के भागलपुर हाल बोरानाडा स्थित एक प्राइवेट फैक्ट्री में काम करने वाला श्रमिक अजीत कुमार पुत्र सीताराम मंडल दो दिन पहले फैक्ट्री की छत से गिर गया। तब उसे घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके चचेरे भाई भागलपुर बिहार निवासी राजकुमार पुत्र कानिकलाल मंडल ने मर्ग में रिपोर्ट दी। पुलिस ने कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द किया।