Doordrishti News Logo

प्लास्टर करते करंट लगने से श्रमिक की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),प्लास्टर करते करंट लगने से श्रमिक की मौत।शहर के बोरानाडा क्षेत्र सांईधाम मंदिर के पीछे एक कॉलोनी में भवन पर प्लास्टर कार्य करते श्रमिक को करंट लग गया। हादसे में घायल श्रमिक को अस्पताल लाया गया,जहां बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पिता की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार को जोधपुर दौरे पर

पुलिस ने बताया कि मूलत: प्रतापगढ़ जिले के अरनोद स्थित अचलपुरिया का रहने वाला कारूलाल पुत्र लक्ष्मण मीणा यहां जोधपुर में रहकर कमठा मजदूरी करता था। वह सांईधाम मंदिर के पीछे एक कॉलोनी में भवन पर प्लास्टर कार्य कर रहा था। तब उसे करंट लग गया और वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया मगर बाद में उसकी मौत हो गई। उसके पिता लक्ष्मण मीणा ने मर्ग में रिपोर्ट दी है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।