Doordrishti News Logo

हाइड्रो मशीन के नीचे दबने से श्रमिक की मौत

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। हाइड्रो मशीन के नीचे दबने से श्रमिक की मौत।शहर के केरू खनन क्षेत्र में हाइड्रो मशीन के नीचे दबने से एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना में हाइड्रो के चालक के खिलाफ परिजन की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। राजीव गांधी नगर पुलिस इसमें जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – दंपत्ति खाना खाकर सो गया पति की नींद टूटी तो पत्नी फंदे पर लटकी मिली

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि रूपावतों का बेरा रूपजी का बेरा कालीबेरी सूरसागर निवासी अशोक पुत्र गुमानाराम माली ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि पाबू मगरा केरू खनन क्षेत्र में हाइड्रो क्रेन चालक त्रिलोक चंद ने हाइड्रो को लापरवाही से चलाते हुए उसके चचेरा भाई अमित जो वहां पत्थर की खान में काम कर रहा था। तब उसे टक्कर मार दी जिससे उसका चचेरा भाई अमित हाइड्रो की नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई।