सड़क हादसे में श्रमिक की मौत

जोधपुर, जिले के बालेसर कस्बे के खनन क्षेत्र में 500 किलोमीटर दूर पत्नी और बच्चों को लेकर मजदूरी करने आए एक खान श्रमिक को अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। टक्कर इतनी भयानक थी की शव के टुकड़े हो गए। शव को कार्रवाई कर अब परिजन को सौंपा गया है।

बालेसर पुलिस ने बताया कि बालेसर से 500 किलोमीटर दूर बांरा जिले से अपने बच्चों और पत्नी को लेकर मजदूरी करने आया बारां जिले के किशनगढ परानिया निवासी 38 साल का जीवनराम पुत्र खेमाराम बालेसर कस्बे से पैदल जा रहा था। तब शहीद भवंरसिंह इंदा चौराहा पर अज्ञात वाहन टक्कर मारकर भाग गया। टक्कर इतनी भयानक थी कि युवक का मुंह क्षत विक्षत होने से शव की काफी देर पहचान नही हो सकी।

बालेसर पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान के बाद उसे बालेसर सीएचसी लेकर आए। मंगलवार को बालेसर सीएचसी पर बाहर से मजदूरी करने आए लोगों का जमावड़ा लग गया और पीडि़त परिवार की मदद और वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। बालेसर थाने के एएसआई अर्जुनसिंह और पुलिस कर्मियों ने समझाइश की। पुलिस संदेह के आधार पर एक बजरी डंपर को पकडक़र थाने लेकर आई। मृतक के परिजनों ने वाहन चालक के खिलाफ तेजगति और लापरवाही से वाहन चलाने का मामला बालेसर पुलिस थाने में दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews