निर्माणाधीन भवन पर तराई करते लगा करंट,श्रमिक की मौत

जोधपुर,शहर के निकट पाल स्थित सागर नगर में एक निर्माणाधीन भवन पर श्रमिक तराई कर रहा था। तब उसे करंट लग गया। जिस पर वह छत से गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। घटना में उसके भाई की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई।

ये भी पढ़ें- बदमाशों मेें दिखने लगा पुलिस का खौफ,खुद हथियार लेकर थाने में पहुंचा

बोरानाडा पुलिस ने बताया कि बालेसर के खारीबेरी का रहने वाला सुरेश कुमार पुत्र जानाराम कुम्हार यहां पाल स्थित सागर नगर में एक निर्माणाधीन भवन पर तराई कर रहा था। छत पर करंट लगने पर वह नीचे गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। मगर उसकी मौत हो गई। इस बारे में उसके भाई हरिराम कुम्हार की तरफ से मर्ग में रिपोर्ट दी गई। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews