work-unitedly-by-removing-bad-customs-justice-garg

कुरीतियां दूर कर एकजुट होकर कार्य करें-जस्टिस गर्ग

अग्रसेन जयंती पर गूंजे अग्रसेन के जयकारे

जोधपुर,अग्रसेन विचार मंच के तत्वावधान में अग्रवाल समाज के ईष्ट देव व समाजवाद के प्रथम प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन की जयंती सोमवार को धूमधाम से मनाई गई। इस मौके सैंकडों समाजबंधुओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। अग्रसेन विचार मंच के अनिल गोयल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन की जयंती पर सोमवार को जलजोग चौराहा स्थित अग्रसेन सर्किल पर पुष्पांजली कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें एकजुट होकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने का कार्य करना होगा तभी समाज का सर्वांगिण विकास होगा।

पुष्पांजलि कार्यक्रम में एम्स अस्पताल अधीक्षक डॉ.एमके गर्ग,सर्किट हाउस प्रबंधका शरद बंसल,जीत कॅालेज के पूर्व निदेशक नवनीत अग्रवाल,डॉ. रामराज गोयल, समाजसेवी रमेश अग्रवाल, प्रमोद सिंघल, अग्रसेन महोत्सव समिति अध्यक्ष मुकुल गुप्ता, संयोजक उमेश लीला,कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेश जोशी,भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश गोयल, मुकेश सिंहल, घनश्याम अग्रवाल,रामावतार अग्रवाल,दिलीप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, जितेंद्र अग्रवाल, बालकिशन अग्रवाल,पीडी अग्रवाल के आतिथ्य में पुष्पांजलि अर्पित की।

मंच के सचिव महेश गोयल व कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंघल ने बताया कि पुष्पांजलि कार्यक्रम में सत्यनारायण अग्रवाल,डीके अग्रवाल, त्रिलोक जिंदल,पीडी गुप्ता, विक्रांत अग्रवाल, एसपी जालानी, राजेश अग्रवाल, सुरेश सिंहल, देवेन्द्र सिंहल, रेखा अग्रवाल,संतोष सिंहल, मुकेश बंसल, विवेक अग्रवाल, श्यामसुंदर गोयल, राजेश अग्रवाल,नीरज सिंहल, घनश्याम सर्राफ,अनिल गोयल बजवासी,श्याम गोयल,विनोद अग्रवाल,सतीश अग्रवाल,अशोक सिंहल, दीपक गोयल,मनोज गोयल, अक्षय गोयल,महेंद्र अग्रवाल,अरविंद अग्रवाल, अमित अग्रवाल, शिव प्रकाश पित्ती,रामरतन अग्रवाल सहित समाज के सैंकडों बंधुओं ने अग्रसेन महाराजा के जयकारों के साथ पूजन कर पुष्प अर्पित किए। संचालन अनिल गोयल ने किया तथा आभार अनिल सिंघल ने ज्ञापित किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews